(साइबर जागरूकता दिवस)
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम साइबर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कॉग्निजेंट के सीनियर आर्किटेक्ट श्री भूपेश मादुस्कर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए यह प्रतिपादित किया कि वर्तमान में होने वाले साइबर अपराध को किस प्रकार से रोका जा सकता है एवं किस प्रकार छोटी-छोटी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए हम हमारे डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सामान्य व्यक्ति साइबर के विषय में इतना जागरुक नहीं है जितना कि आज के इस समय में होने की आवश्यकता प्रतीत होती है। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से आपके व्यक्तिगत सूचनाओं को, जानकारियों को अलग-अलग माध्यमों से संग्रहित कर गलत उपयोग भी किया जा सकता है अर्थात अपना जो यह डाटा है इसे किस प्रकार से सुरक्षित रखा जाए किस प्रकार से अनवांटेड साइट्स अथवा मोबाइल एप्लीकेशन पर अपने डाटा को सार्वजनिक करने से हमें बचना चाहिए।
Download poster